हाइलाइट्स
-
माधव टाइगर रिजर्व में बाघिन
-
सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया रिलीज
-
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद
Madhav Tiger Reserve: माधव नेशनल पार्क प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। 10 मार्च को माधव राव सिंधिया की 80वीं जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मिलकर 3 साल की बाघिन को टाइगर रिजर्व में छोड़ा। इस अवसर पर 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण भी किया गया, जिससे टाइगर रिजर्व की सुरक्षा मजबूत होगी। अब माधव टाइगर रिजर्व में 6 टाइगर हो गए हैं।

माधव टाइगर रिजर्व में अब 6 बाघ

माधव टाइगर रिजर्व में पहले से 3 बाघ (2 मादा और 1 नर) थे। इनमें से एक मादा ने 2 शावकों को जन्म दिया था। अब नई बाघिन के आने के बाद रिजर्व में कुल 6 बाघ हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में एक और नर बाघ और छोड़ा जाएगा, जिससे कुल 7 टाइगर हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चलाई सफारी जीप

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद सफारी गाड़ी चलाई और 7 किलोमीटर दूर वॉच टावर तक पहुंचे। सफारी गाड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बैठे थे। इसके बाद बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। जैसे ही बाघिन पिंजरे से बाहर आई, उसने जोर से दहाड़ लगाई और जंगल में दौड़ पड़ी। इसके बाद सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरबीन से बाघिन को देखा।

सुरक्षा दीवार से सुरक्षित होगा टाइगर रिजर्व


सीएम मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व के लोगो के अनावरण के साथ ही 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का भी लोकार्पण किया। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के पास है। इसलिए नागरिकों और वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा की दीवार बनाई गई है ताकि टाइगर रिजर्व के अंदर और बाहर की सुरक्षा पुख्ता की जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मेडिकल टीचर्स को मिलेगा पे-प्रोटेक्शन: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
चंबल में बढ़ेगा बाघों का कुनबा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता की बात है कि माधव नेशनल पार्क को मध्यप्रदेश का नया टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। अब चंबल के क्षेत्र में भी बाघों का कुनबा बढ़ेगा। ये रिजर्व ना सिर्फ बाघों का नया घर बनेगा, बल्कि पूरा चंबल का गौरव बढ़ाएगा। यहां पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे जिससे विकास की नई संभावना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के घर और दफ्तर में IT की रेड
IT Raid Bhopal: मध्यप्रदेश के एक पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सौरभ के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…