सोमवार सुबह जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ता गया.. वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ की सियासत का पारा भी हाई होता गया.. भोर होते ही रायपुर से 30 गाड़ियों का काफिला दुर्ग की ओर रवाना हुआ.. सुबह सात बजे 4 गाड़ियों के पहिए.. भिलाई में भूपेश बघेल के घर के सामने आकर थम गए.. ED ने शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री के घर रेड मारी.. और उसके बाद छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हंगामा मच गया..