फर्रुखाबाद: चलती ट्रेन में स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल
जान जोखिम में डालकर ट्रेन की खिड़की से लटक कर स्टंट कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस बल जांच में जुट गया है। कासगंज- कानपुर रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन की खिड़की से लटक कर एक युवक के स्टंट करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवक जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन के गेट से खिड़की पकड़ कर लटक गया। घटना फर्रुखाबाद जिला की बताई जा रही है। हालांकि बंसल न्यूज ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।