Champions Trophy का बॉस बनने के बाद क्या रिटारमेंट लेंगे Rohit Sharma? मीडिया के सवाल पर दिया जवाब
रविवार होली से पहले देश में दिवाली मन गई और दिवाली मनाने का ये मौका हमें भारतीय क्रिकेट टीम ने दिया… चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जैसे ही रवींद्र जडेजा के बल्ले से जीत का चौका निकला तो पूरे देश में अतिशबाजियां शुरू हो गई.. इस अहम मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर लय में नजर आए… उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को ट्रॉफी के करीब ले आए… जीत की खुशी में ये अफवाहें भी उड़ने लगी कि अब रोहित शर्मा वनडे फार्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं… हालांकि पोस्ट मैच प्रेस कांफेंस में उन्होंने सबकुछ क्लीयर कर दिया… रिटायरमेंट की अटकलों पर उन्होंने कहा…’अभी देखते हैं, जो चल रहा है वह चलेगा’… अपनी शानदार इनिंग को लेकर रोहित ने कहा कि मैंने आज कोई अलग चीज नहीं की….जब आप कुछ रन बनाते हो और जीत मिलती है तब खुशी मिलती है. 2019 में बहुत रन बनाए थे तब जीते नहीं थे तब इतनी खुशी नहीं मिली थी….