(रिपोर्ट- आलोक राय-लखनऊ)
हाइलाइट्स
- योगी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- यमुना एक्सप्रेस-वे मुआवजा दरों में संशोधन
- कानपुर की बंद कताई मिलों की भूमि का हस्तांतरण
Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिनमें करोड़ों रुपये के अनुपयोगी स्टांप को नष्ट करने और यमुना एक्सप्रेस-वे पर मुआवजा राशि बढ़ाने जैसे प्रमुख प्रस्ताव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में करोड़ों रुपये के पुराने और अनुपयोगी स्टांप को नष्ट करने की मंजूरी दी गई। 10 हजार से 25 हजार तक के भौतिक स्टाम्प को चलन से बाहर कर दिया गया है। यानी अब केवल ई स्टाम्प के माध्यम से ही काम किए जा सकेंगे।
यह कदम स्टांप के दुरुपयोग को रोकने और पुराने स्टॉक को साफ करने के लिए उठाया गया है। इन स्टॉप का उपयोग और वापसी 31 मार्च तक ही मान्य होगा। इसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक होगा।
गेहूं का रेट 150 रुपए बढ़ा
- इसके अलावा कैबिनेट से गेहूं का रेट 150 रुपए बढ़ा दिया है। पिछली बार 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदे जा रहे थे। इसे बढ़ाकर 2425 रुपए कर दिया है। 6500 गेहूं खरीद केंद्र भी खोले जाएंगे।
कैबिनेट के अहम प्रमुख प्रस्ताव
- कैबिनेट ने राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिलेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में 25 सालों से कार्यरत 7 कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन भत्ते दिए जाएंगे।
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया (प्रीपरेशन एंड फाइनलाइजेशन ऑफ प्लान) रेगुलेशन 2025 के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे मुआवजा दरों में संशोधन
- यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के भूमि मालिकों से आपसी सहमति से खरीदी जाने वाली भूमि की दरों को पुनरीक्षित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
जेवर एयरपोर्ट विस्तार
- नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के विस्तार (स्टेज 2/फेज 2 व स्टेज 2/फेज 3) के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
बलिया में मेडिकल कॉलेज
- बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि के निशुल्क हस्तांतरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर
- बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय की भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
हरदोई में पर्यटन विकास
- हरदोई की तहसील सदर परगना गोपामऊ के दही गांव में महर्षि दधीचि कुंड के आसपास पर्यटन विकास के लिए 0.850 हेक्टेयर बंजर भूमि को पर्यटन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।आगरा मेट्रो रेल
- आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास विकास विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। इसी तरह, द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृह विभाग की भूमि भी आवास विकास विभाग को निशुल्क हस्तांतरित की जाएगी।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद नीति
- रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं क्रय नीति को मंजूरी मिली। इसमें गेहूं खरीद का लक्ष्य और समर्थन मूल्य भी तय किया जाएगा। कैबिनेट से गेहूं का रेट 150 रुपए बढ़ा दिया है। पिछली बार 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदे जा रहे थे। इसे बढ़ाकर 2425 रुपए कर दिया है। 6500 गेहूं खरीद केंद्र भी खोले जाएंगे।
कानपुर की बंद कताई मिलों की भूमि का हस्तांतरण
- टैक्सफेड समूह के तहत उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लि. कानपुर की बंद बड़ी कताई मिलों की भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए यूपीसीडीए को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में टीडीएसआई की स्थापना
- डिफेंस कॉरिडोर लखनऊ नोड में टीडीएसआई की स्थापना के लिए गठित स्पेशल परपस व्हीकल (एएमडीटीएफ) को 0.08 हेक्टेयर भूमि निशुल्क देने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रंगभरी एकादशी का उत्सव, संतों ने श्रीराम के साथ खेली होली, ढोल की थाप पर जमकर किया नृत्य
Ayodhya Ram Mandir: रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। इस दिन संतों और भक्तों ने आराध्य श्रीराम के साथ होली खेली और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। पूरे शहर में भगवान राम के भजनों की गूंज और रंगों की बहार ने अयोध्या को एक दिव्य आनंद से भर दिया। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें