हाइलाइट्स
- एसडीओ देवदत्त शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- बिल बनाने के एवज में मांगी थी ठेकेदार से रिश्वत।
- EOW ने 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
Sheopur EOW Action: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ईओडब्ल्यू ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसडीओ को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की गई है।
छापेमार कार्रवाई में एसडीओ गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा के घर पर छापेमार कार्रवाई की। देवदत्त शर्मा विजयपुर क्षेत्र में तैनात हैं। शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोप है कि एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेकर एसडीओ के घर पहुंचे थे, जहां ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई जारी
आरोपी एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बीते शुक्रवार (7 मार्च) को देपालपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने जमीन सीमांकन के लिए किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान वह दस हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया।
किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दरअसल, देपालपुर तहसील के रुणावदा गांव के किसान संदीप वैष्णव ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने उनकी कृषि भूमि के सीमांकन के लिए 40,000 रुपये की मांग की थी। इससे पहले पटवारी ने 15,000 रुपये ले लिए थे। शेष 10,000 रुपये लेते वक्त आरोपी पटवारी अक्षत जैन हल्का नंबर 101 को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को दी थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने किसान के हाथों से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खेतों की तरफ भागते हुए पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें-