होली की मस्ती के बाद घर में बिखरे रंग और गुलाल को साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं लगता, लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इसे मिनटों में चमकाया जा सकता है। सबसे पहले सूखे रंगों को झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें ताकि गीले होने पर दाग न बनें। दीवारों और फर्श पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का घोल बेहद कारगर होता है। कपड़ों से रंग निकालने के लिए नींबू और डिटर्जेंट का मिश्रण असरदार साबित होता है। बाथरूम में टाइल्स और सिंक को चमकाने के लिए ब्लीच या डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल करें। वहीं, फर्नीचर और दरवाजों पर लगे दाग हटाने के लिए गीले कपड़े में थोड़ा सिरका यानि के विनेगर मिलाकर पोंछें। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना किसी टेंशन के होली की मस्ती कर सकते हैं और अपने घर को फिर से चमकदार बना सकते हैं। तो इस वीडियो को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें!