Indore Violence Mhow: भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में जीत की खुशी में निकले जुलूस पर पथराव हो गया। 2 पक्ष भिड़ गए। लोगों ने दुकान और वाहन जला दिए। पेट्रोल बम फेंके। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद इंदौर के महू में दो पक्षों में विवाद , मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद#ICCChampionsTrophy #indore #Mhow #Controversy #Police #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/QxOkwuJ41G
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2025
वाहन और दुकानें जलाईं


लोगों ने जुलूस पर पत्थर फेंके। वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। लोगों ने कुछ दुकानें भी जला दीं। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया।

रिजर्व फोर्स बुलाई
हालात बिगड़ते देखकर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। रिजर्व फोर्स भी बुलाई गई है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे।

पटाखे फोड़ने के बाद शुरू हुआ विवाद
जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोड़ने की बात पर हुआ। विवाद में 2 गुट आमने-सामने आ गए। मानक चौक, पत्ती बाजार, मार्केट चौक, कनॉट रोड, गफ्फार होटल मार्ग और सब्जी मार्केट इलाके में भी पथराव होने लगा। इस विवाद में 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वैन को नुकसान हुआ है। फिलहाल हालात काबू में हैं। महू में शांति है।
देवास में क्रिकेट फैंस ने TI से की अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
देवास में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान फैंस ने थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की। सयाजी गेट पर आतिशबाजी कर रहे फैंस को जब थाना प्रभारी अजय गुर्जर समझाने पहुंचे तो वे अभद्रता करने लगे। कुछ युवकों ने TI की गाड़ी के कांच फोड़ दिए।
विवाद बढ़ता देख थाना प्रभारी मौके से रवाना हो गए। फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता: 12 साल बाद रचा इतिहास, कप्तान रोहित शर्मा ने जिताया लगातार दूसरा ICC टूर्नामेंट
IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू ने कीवियों को 4 विकेट से हरा कर एक बार फिर चैंपियन बन गए। इसी के साथ भारतीय टीम ने 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बदला कीवियों से पूरा कर लिया। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड-कप 2023 का बदला पूरा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…