Ambikapur Girl Kidnapping: अंबिकापुर में शनिवार को कॉलेज से लौट रही बी.कॉम सेकेंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया था। छात्रा ने खुद अपने भाई को कॉल कर अपहरण की बात कही थी, जिससे परिजन और पुलिस अलर्ट हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू की, लेकिन 24 घंटे बाद मामला पूरी तरह झूठा निकला।
कैसे हुआ खुलासा?
जांच में सामने आया कि छात्रा के परिवार वाले उसकी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपनी सहेली के साथ हैदराबाद भाग गई।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ संदेह
पुलिस ने पूरे क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले, लेकिन अपहरण का कोई सबूत नहीं मिला। जब पुलिस ने और गहराई से जांच की, तो छात्रा के हैदराबाद में होने की सूचना मिली।
छात्रा के हैदराबाद पहुंचने की पुष्टि
पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपनी बहन के पास हैदराबाद में है। वह ट्रेन से वहां पहुंची, और उसके साथ एक सहेली भी थी। पुलिस अब छात्रा से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने उठाए थे सवाल
घटना के तुरंत बाद पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव (T.S Singh deo) ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। लेकिन मामला फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
परिजनों ने ली राहत की सांस
छात्रा के हैदराबाद में सुरक्षित होने की खबर से परिजन भी शांत हुए। हालांकि, झूठी सूचना देने को लेकर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की छापेमारी से हड़कंप: 3 अफसरों के 15 ठिकानों पर छापा, कैश, सोना-चांदी, जमीनों के कागजात बरामद