Mumbai में Shawn Mendes ने किया लाइव कॉन्सर्ट, विराट कोहली की पहनी जर्सी, देखें Video
हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडेस लोलापालूजा 2025 के लिए भारत में हैं और अपने कॉन्सर्ट के दौरान विराट कोहली की जर्सी पहनकर नजर आए। शॉन मेंडेस के विराट कोहली की जर्सी पहनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर ‘विराट’ और उनका जर्सी नंबर ’18’ लिखा हुआ था. शुरुआत में टी-शर्ट और पैंट में परफॉर्म करते हुए नजर आए शॉन ने बाद में विराट का नाम और उनका 18 नंबर लिखी हुई जर्सी पहनकर फैंस को हैरान कर दिया. फैंस की चीखें पूरे स्टेडियम में सुनाई दे रही थीं। इसके अलावा, शॉन ने फैंस को हिंदी में “ढेर सारा प्यार और धन्यवाद” कहकर उनका दिल जीत लिया। अपने भारत दौरे के दौरान शॉन ने भारतीय संगीत और संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा, “संगीत एक ऐसी चीज है, जो मुझे हमेशा एकजुट करती है। मुझे हमेशा भारत और इसके सिंगर्स से बहुत प्यार रहा है। आपके पास इस पूरी दुनिया में संगीत की सबसे महान, सबसे शानदार संस्कृतियों में से एक है।” शॉन मेंडेस ने भारत में बिताए अपने 3 दिनों को यादगार बनाया और फैंस के साथ खूब प्यार बांटा। उनके इस जतन ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया और उन्हें और भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा।