Smartphone Security Tips: आजकल स्मार्टफोन हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है या आपकी कॉल्स और मैसेज किसी अनजान डिवाइस पर फॉरवर्ड हो रहे हैं, तो यहां बताए गए सीक्रेट कोड की मदद से आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। यह कोड स्पेशली iPhone यूजर्स के लिए है, लेकिन कुछ Android डिवाइस पर भी काम करते हैं। जानिए इन कोड्स को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन हैक है या नहीं, ऐसे करें चेक
फोन के डायलर पर जाएं
सबसे पहले अपने फोन के डायलर या कॉलिंग एप्लीकेशन को ओपन करें।
सीक्रेट कोड डालें
डायलर में *#67# कोड एंटर करें।
कॉल बटन दबाएं
कोड डालने के बाद कॉल बटन पर क्लिक करें।
जानकारी चेक करें
इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कॉल फॉरवर्डिंग से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
कैसे काम करता है ये कोड?
जब आप *#67# कोड डालते हैं, तो यह आपके फोन की कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स को चेक करता है। अगर आपके फोन पर ‘Voice Call Forwarding’, ‘Data’, या ‘Fax’ जैसी सर्विसेज किसी अनजान नंबर पर फॉरवर्ड हो रही हैं, तो यह जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अगर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव नहीं है
अगर कोई कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव नहीं है, तो आपको Not forwarded का मैसेज दिखेगा।
अगर अनजान नंबर दिखे
अगर स्क्रीन पर कोई अनजान नंबर दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल्स और मैसेज किसी और डिवाइस पर फॉरवर्ड हो रहे हैं।
फोन हैक हुआ है तो क्या करें?
अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है और कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सभी फॉरवर्डिंग हटाएं
अपने फोन के डायलर में #002# कोड डालें और कॉल बटन दबाएं। यह कोड आपके फोन से सभी प्रकार की कॉल फॉरवर्डिंग को डिएक्टिवेट कर देगा।
यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: Jio का 2999 या 3599 रुपये प्लान, मिलते हैं इतने फायदे, जानें कौन सा है आपके लिए सही
फोन को सिक्योर करें
अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करें।
किसी भी अनजान ऐप को अनइंस्टॉल करें।
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।
फोन हैकिंग से बचने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स
अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें
किसी भी मैसेज या ईमेल में आए लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जरूर चेक करें।
थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें
किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी और रिव्यूज चेक करें।
सिक्योरिटी अपडेट्स इंस्टॉल करें
अपने फोन के सिक्योरिटी पैच और सॉफ्टवेयर अपडेट्स को नियमित रूप से इंस्टॉल करते रहें।
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड यूज करें
अपने फोन और ऐप्स के लिए स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड यूज करें।
यह भी पढ़ें- Holi Festival Special Train 2025: मध्यप्रदेश में होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट