हाइलाइट्स
- सुबह- सुबह गोलियों की आवाज से गूंजा मथुरा
- मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी व छैमार गिरोह के मुख्य व्यक्ति को ढेर
- अपराधी अशद लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे में संलिप्त
Mathura Police Encounter: उत्तर प्रदेश का मथुरा रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी व छैमार गिरोह के मुख्य व्यक्ति को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर मारा गया अपराधी हापुड़ जिले का रहने वाला है।
सुबह तड़के हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी
गौरतलब है कि पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी, सूचना पाते ही हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही रविवार सुबह तड़के हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के दौरान अंतर राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना से फाती उर्फ असद से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में गोली लगने से सरगना घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने जानकारी देकर कहा कि अपराधी हापुड़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ़ कई सारे मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपराधी अशद लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे में संलिप्त है और कई मामले में वांछित चल रहा था।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0 182/2003 धारा 395/396/397/69 आरपीसी थाना कठुवा जम्मू कश्मीर
- मु0अ0स0 140/2004 धारा 223/224 आरपीसी थाना कठुआ जम्मू कश्मीर
- मु0अ0स0 49/2012 धारा 396 भादवि. थाना थाना भवन जनपद शामली
- मु0अ0स0 278/2012 धारा 401 भादवि. थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर
- मु0अ0स0 279/2012 धारा 25 आयुद्ध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
- मु0अ0स0 125/2014 धारा 458/411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
- मु0अ0स0 283/2014 धारा 302 भादि थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर ।
- मु0अ0स0 339/2014 धारा 25/4 आयुद्ध अधि0 थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर ।
- मु0अ0स0 341/2014 धारा 302 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद ।
- मु0अ0स0 61/2014 धारा 394/302/411 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद ।
- मु0अ0स0 679/2014 धारा 458 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
- मु0अ0स0 1203/2014 धारा 396/412 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद ।
- मु0अ0स0 1313/2014 धारा 25 आयुद्ध अधि0 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।
- मु0अ0स0 1314/2014 धारा 41ध्102 सीआरपीसी व 411 भादवि. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद
- मु0अ0स0 153/2020 धारा 458/460/302/307/1482149 भादवि थाना शाहपुर कन्डी जनपद पठानकोट पंजाब ( वांछित )
- मु0अ0स0 169/2022 धारा 392/411 भादवि थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर ( वांछित )
- मु0अ0स0 02/2023 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ( वांछित )
- मु0अ0स0 93/2023 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
Up Board Exam 2025: 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में नकल का मामले में 19 गिरफ्तार, 14 प्रिंसिपल के घर पर पेपर हल करते पकड़े
Up Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी और सरकार ने सभी परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी लागू की है। 10वीं और 12वीं कक्षा के 54 लाख से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें