हाइलाइट्स
ACB-EOW की टीम का कोंटा और छिंदगढ़ में छापा
बीजापुर सहायक आयुक्त के घर टीम कर रही जांच
सुकमा में DFO के घर चल रही दस्तावेजों की जांच
Sukma ACB-EOW Raid: सुकमा में इस वक्त बड़ी खबर है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें डीएफओ (वन विभाग के अधिकारी) और कई कारोबारियों के ठिकाने शामिल हैं।
ACB और EOW की टीम ने कोंटा और छिंदगढ़ (Sukma ACB-EOW Raid) में भी कार्रवाई की है। यहां कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए हैं।
दक्षिण बस्तर के अन्य जिलों में भी छापे
इस कार्रवाई का दायरा सुकमा से आगे बढ़कर दक्षिण बस्तर (Sukma ACB-EOW Raid) के अन्य जिलों तक पहुंच गया है। ACB और EOW की टीम ने इन जिलों में भी कई ठिकानों पर छापा मारा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ी है।
सुकमा और बीजापुर में छापेमारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा (Sukma ACB-EOW Raid) जिले के अलग-अलग स्थानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। सुकमा में डीएफओ (वन विभाग के अधिकारी) अशोक पटेल के घर और छिंदगढ़ व कोंटा के दो शिक्षकों के निवास पर छापेमार कार्रवाई चल रही है।
बीजापुर के सहायक आयुक्त के निवास पर छापा
बीजापुर के सहायक आयुक्त (Sukma ACB-EOW Raid) आनंद सिंह के जगदलपुर स्थित धरमपुरा निवास पर भी ACB और EOW की टीम ने दबिश दी है। आनंद सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड हैं। इसके अलावा, बलौदाबाजार और धरमपुरा स्थित उनके रिश्तेदारों के घरों में भी कार्रवाई जारी है।

सुकमा में DFO के घर पर छापा
सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल (Sukma ACB-EOW Raid) के घर तड़के ACB और EOW की टीम पहुंची। इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं थी। टीम ने DFO के घर में दस्तावेजों की तलाशी ली और उन्हें खंगाला जा रहा है।
शिक्षकों के घर पर जांच
छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों (Sukma ACB-EOW Raid) के घरों में भी जांच जारी है। इनमें से एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC (डिस्ट्रिक्ट मिनरल कमिटी) के पद पर भी रह चुके हैं।
जगदलपुर में पिछली कार्रवाई
जगदलपुर और रायपुर में कुछ दिन पहले ही इनकम टैक्स (IT) विभाग ने तीन कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप के ठिकाने शामिल थे। टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी।

श्याम सोमानी के ठिकानों पर छापा
बिल्डर और बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स (Sukma ACB-EOW Raid) के अध्यक्ष श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और दफ्तर में भी रायपुर से आई टीम ने सुबह दबिश दी। श्याम सोमानी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और वनोपज (इमली, महुआ आदि) के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। उन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
ये खबर भी पढ़ें: रांची: टीम इंडिया की आलोचना करने वालों को सुरेश रैना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सुकमा में कार्रवाई जारी
ACB और EOW (Sukma ACB-EOW Raid) की टीम की कार्रवाई अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम ने पूरे दक्षिण बस्तर क्षेत्र में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: CG मौसम: मध्य-उत्तरी इलाकों में दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा, दिन-रात ठंड का असर खत्म