हाईलाइट्स:
- इंदौर में कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र
- सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान
- B.Sc. फाइनल ईयर का छात्र था मयूर, मानसिक तनाव से था ग्रसित
Indore News: इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां B.Sc. फाइनल ईयर के छात्र मयूर प्रजापत (21 वर्ष) ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भावुक स्टेटस पोस्ट किए, जिसमें उसने लिखा – ‘मैं न कोई अच्छा बेटा हूं और न ही एक अच्छा दोस्त। मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं हो सकता।’
बता दें, घटना शनिवार दोपहर की है, जब छात्र ने यह कदम मानसिक तनाव में उठाया। पुलिस इस मामले की आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।
कॉलेज के फंक्शन में शामिल हुआ, फिर छत से लगा दी छलांग
पुलिस के मुताबिक, मयूर वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था। शनिवार को कॉलेज में एक फंक्शन था, जिसमें वह शामिल होने गया था। कुछ देर फंक्शन में रहने के बाद वह कॉलेज की छत पर गया और छलांग लगा दी। अन्य छात्रों ने उसे नीचे गिरा हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पूरी घटना
टीआई राहुल राजपूत ने बताया कि पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मयूर बिल्डिंग से गिरता दिखाई दे रहा है। प्रारंभिक जांच में डिप्रेशन आत्महत्या की वजह मानी जा रही है।
जांच में पुलिस को मयूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी आखिरी पोस्ट मिली, जिसमें उसने खुद को असफल और अकेला बताया था। मयूर इंदौर के प्रजापत नगर का रहने वाला था और पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से ग्रसित था।
आत्महत्या से पहले किए गए आखिरी पोस्ट
मयूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और व्हाट्सएप स्टेटस पर यह भावुक संदेश लिखे – ‘मैं कितना भी कोशिश कर लूं, लेकिन मैं कभी किसी के लिए काफी नहीं हो सकता। मैं ना कोई अच्छा बेटा हूं और ना ही एक अच्छा दोस्त।’ इन पोस्ट से साफ है कि मयूर लंबे समय से डिप्रेशन में था और उसे यह महसूस हो रहा था कि वह अपने करीबियों को खुश नहीं रख सका।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आत्महत्या की असली वजह जानने के लिए गहराई से जांच कर रही है। परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मयूर किस कारण से इतना परेशान था। सोशल मीडिया पोस्ट्स की भी डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जा रही है।