आज का इतिहास: 1948 में आज के दिन एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना हुई।
9 मार्च यानी आज का दिन इतिहास में कई महत्तवपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है…आइये जानते हैं…
1934 में सोवियत पायलट और अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन का जन्म हुआ।
1948 में आज के दिन एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना हुई।
1951 में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म हुआ।
1956 में भारत के प्रसिद्ध राजनयिक शशि थरूर का इंग्लैंड के लंदन में जन्म हुआ।
1959 में दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क में अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया।
1986 में सेटेलाइट आधारित पहला टेलीफोन संपर्क नेटवर्क औपचारिक रूप से शुरू किया गया।