क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर खड़ा हुआ था विवाद, अब जावेद अख्तर ने दिया ये बयान
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं… वजह है उनका रमजान के महीने में रोजा न रखना…दुबई में मैच के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया था…जिसे लेकर रमजान के महीने में रोजा न रखने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया…वहीं अब स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर उनके समर्थन में उतर आए हैं…उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है… ‘शमी साहब, उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट ग्राउंड में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है… इस कार्य से उनका कोई लेना देना नहीं है. आप देश के महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करा रही है. आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी तरह से शुभकामनाएं.’