प्याज के रस से टकले सिर पर उग आएंगे बाल

ताज़े प्याज चुनें मीडियम आकार के ताज़े प्याज लें। लाल प्याज ज़्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स ज़्यादा होते हैं

प्याज का रस निकालें जूसर से प्याज का रस निकाल लें

प्याज के रस को गंजे हिस्से पर लगाएं साफ और सूखे  बालों पर प्याज का रस लगाएं। पहले पैच टेस्ट करें ताकि एलर्जी न हो। रस को उंगलियों या कॉटन से स्कैल्प पर मसाज करें।

15-30 मिनट तक लगा रहने दें रस को स्कैल्प पर 15-30 मिनट तक रहने दें। संवेदनशील त्वचा वाले कम समय से शुरुआत करें।

अच्छी तरह धो लें समय पूरा होने पर हल्के शैंपू से बाल धो लें। प्याज की गंध न रहने दें।

हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार यह प्रक्रिया दोहराएं। परिणाम दिखने में 4-6 हफ्ते लग सकते हैं।