होली पर त्वचा का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी स्किन डैमेज

ऑयल या मॉइश्चराइजर को लगाने से त्वचा पर एक सुरक्षात्मक लेयर बन जाती है, जिससे रंग स्किन के अंदर तक नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही आपको रंग निकालने में आसानी भी होगी।

होली पर लोग धूप में जाकर रंग खेलते हैं। ऐसे में धूप और रंगों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करें। रंग खेलने से पहले  SPF 30+ वाले सनस्क्रीन को जरूर लगाएं।

होली पर फुल-स्लीव वाले कपड़े पहनें। यह आपकी त्वचा को हानिकारक रंगों और धूप से बचाने में मदद करेगा। आप इस दिन कॉटन के हल्के कपड़े पहन सकते हैं।

होली से कुछ दिन पहले ही आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीना शुरू करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी, जिससे रंगों का असर कम होगा।

होली के दिन स्किन पर लगे रंगों को हटाने में जल्दबाजी न करें। रंगों को हटाने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें। आप माइल्ड फेस वॉश या बेसन-हल्दी के पेस्ट से रंगों को हटाएं।