भोपाल: धार्मिक पर्यटन बढ़ाने सरकार का बड़ा कदम श्री कृष्ण जहां-जहां गए सरकार करेगी जगह चिन्हित मोहन सरकार ने बनाएगी श्री कृष्ण पाथेय सांदीपनी आश्रम बन सकता है कृष्ण पाथेय का केंद्र महाकाल की नगरी उज्जैन में है सांदीपनी आश्रम CM मोहन ने बैठक में साफ की सरकार की मंशा राजस्थान के साथ ही गुजरात की भी ली जाएगी मदद वरिष्ठ धर्माचार्यों, संतों की भी सरकार लेगी मदद