EPFO 3.0 ATM Withdrawals: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया वर्जन EPFO 3.0′ लॉन्च किया जाएगा।
इस नए वर्जन के साथ, EPFO के सदस्य ATM से अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे। इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही उन्हें अपने नियोक्ता (Employer) के पास जाना होगा।
EPFO 3.0: बैंकिंग सिस्टम जैसी सुविधा
Enhancing Social Security ! 🇮🇳
Inaugurated & laid the foundation stone for 3 key EPFO projects alongwith my cabinet colleague @kishanreddybjp in Hyderabad, Telangana, marking a significant step in modernizing EPFO infrastructure.
Soon, we will introduce EPFO 3.0 reforms that… pic.twitter.com/QSXSWbbmCM
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 6, 2025
हैदराबाद में EPFO के तेलंगाना जोनल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मनसुख मांडविया ने कहा, “EPFO 3.0 संस्करण बैंकिंग सिस्टम की तरह होगा।
जिस तरह बैंक में लेन-देन होता है, उसी तरह EPFO के मेंबर अपनी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए सभी काम कर सकेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि इस नए सिस्टम से लोगों को बहुत आसानी होगी और उन्हें EPFO कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- EPFO UAN Activation Deadline: EPFO मेंबर्स इस तारीख तक करा लें UAN एक्टिवेट वरना इस स्कीम का नहीं मलेगा लाभ
अब ATM से निकाल सकेंगे पैसा
आने वाले दिनों में EPFO 3.O आ रहा है, मेरा वादा है EPFO लाभार्थी ATM से अपना पैसा निकाल पाएंगे…सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। pic.twitter.com/o6RhkMyvGF
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 6, 2025
मंत्री मांडविया ने कहा, “यह आपका पैसा है और आपको इसे निकालने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। भविष्य में, आप ATM से अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे। हम EPFO में ऐसी सुधार प्रक्रियाएं लागू कर रहे हैं, जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिले।”
EPFO में सुधार और शिकायतों में कमी
EPFO लाभार्थियों से मेरा वादा है दूसरी बार आपको सरकारी ऑफिस ना आना पड़े इस भरोसे से हमारी टीम काम करेगी… pic.twitter.com/WVhNwEprbT
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 6, 2025
मनसुख मांडविया ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में EPFO में कई सुधार किए गए हैं। इन सुधारों की वजह से अब शिकायतें कम हो रही हैं और सेवाएं बेहतर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि EPFO सिस्टम अब लोगों के लिए ज्यादा आसान और अनुकूल हो गई है।
मंत्री ने EPFO प्लेटफॉर्म पर हुए कुछ महत्वपूर्ण सुधारों का भी जिक्र किया, जैसे कि फंड ट्रांसफर, क्लेम ट्रांसफर, नाम में सुधार और किसी भी बैंक से पेंशन की निकासी। इन सुधारों से लोगों को अपने PF खाते से जुड़े काम करने में आसानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- EPFO Rules Changes 2025: EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, हो गए नियमों में बड़े बदलाव, अब मिलेंगे नए लाभ