Kumbh Weekly Horoscope 10-16 March-2025 Aquarius Zodic Sign Saptahik Rashifal: नया सप्ताह कुंभ राशि के जीवन में खुशियां लेकर आएगा। 10 से 16 मार्च के सात दिन आपको आर्थिक लाभ (Arthik Rashifal ) कराएंगे, इस सप्ताह आपको गायत्री मंत्र (Gayantri Mantra) का जाप करने से कामों में सफलता मिलेगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि इस सप्ताह आपके लिए लकी अनलकी डेट (Lucky Date ) , दिन (Shubh Din) क्या हैं। इस सप्ताह आपका आर्थिक, करियर (Career Rashifal) , स्वास्थ्य, परिवार राशिफल कैसा रहेगा। पढ़ें कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Rashi Saptahik Rashifal) ।
कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Rashi Saptahik Rashifal)
कुंभ राशि का स्वास्थ्य राशिफल (Kumbh Saptahik Health Rashifal)
कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह सेहत के लिहाज से बढ़िया रहेगा। हालांकि आपको थोड़ी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Kumbh Saptahik Arthik Rashifal)
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह आर्थिक लाभ होगा। 10 से 19 मार्च के बीच में आपके पास पैसा आने की उम्मीद है।
कुंभ राशि का परिवार राशिफल (Kumbh Saptahik Family Rashifal)
इन जातकों को परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि संतान की ओर से सहयोग की उम्मीद कम करें।
कुंभ राशि का साप्ताहिक लकी-अनलकी दिन
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह 12 और 13 मार्च लकी रहेगी। इन दो दिनों में आप जो भी काम करेंगे वो आपके लिए सफलता दिलाएंगे। हालांकि सप्ताह के बाकी बचे दिनों में आपको थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
कुंभ राशि के साप्ताहिक उपाय (Upay)
कुंभ राशि वाले यदि इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र से तीन माला का जाप करेंगे तो आपको काम में सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि के शुभ दिन (Lucky Day)
कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह का बुधवार का दिन रहेगा।
यह भी पढ़ें:
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल