CG Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग ने अपनी ही तीन साल की भतीजी खुशी नाग की हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया। यह वारदात सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 56 न्यायाधीश सिविल जज पद पर पदोन्नत: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी पदोन्नति, देखें सभी Judges के नाम
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद नाग का अपने भाई राजाराम नाग से पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और आए दिन परिवार से झगड़ा करता था।
5 मार्च को जब बच्ची के पिता घर से बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से बच्ची का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद वह अपने अन्य बच्चों को भी ढूंढ रहा था, जिससे आशंका है कि वह उन्हें भी मारने की फिराक में था।
मां ने देखी बच्ची की दर्दनाक हालत
बच्ची की मां रीता नाग जब घर लौटी, तो उसने अपनी बेटी की लाश देखी और बदहवास हो गई। इसके बाद गांव में शोर मच गया और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
बलि की आशंका को पुलिस ने किया खारिज
गांव के कुछ लोगों का मानना है कि रामप्रसाद नाग किसी तांत्रिक के संपर्क में था और बलि देने के लिए उकसाया गया था। लेकिन पुलिस ने इस दावे को गलत करार दिया है।
पुलिस का बयान
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। उन्होंने बलि की बात को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि गांव के कुछ अनपढ़ लोग अफवाह फैला रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह स्थानीय स्तर पर किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पारिवारिक एंगल से जांच जारी है।