जीतू पटवारी को अगर पिछले कुछ वक्त का सबसे एक्टिव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहा जाए तो गलत नहीं होगा…एक्टिव पटवारी अब मिशन 2028 की तैयारी में जुटे हैं…जीतू इसके लिए बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला अध्यक्ष तक कसावट लाने के लिए काम कर रहे हैं…पीसीसी चीफ की कोशिशों के चलते ही बैठकों में संगठन की कमजोरी सामने निकलकर आई हैं…इसके बाद अब पार्टी चाहती है कि जिला इकाइयां मजबूत हों…