लॉ डिपार्टमेंट में प्रमोशन तो दूसरे विभागों में क्यों नहीं? प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी संघ.?
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.. कर्मचारी संघ ने सरकार से राज्य के सभी विभागों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है… उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन को लेकर मामला लंबित होने के बावजूद लॉ एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स डिपार्टमेंट में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है…. इस तरह का फैसला अन्य विभागों में भी लागू किया जाना चाहिए..दरअसल एमपी शासन ने साल 2016 से प्रमोशन पर रोक लगाई हुई है… इसकी वजह से करीब 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी रिटायर्ड हो गए, लेकिन उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया..