Highlights:
- होली के त्योहार पर यात्रियों को सुविधा
- प्रदेश में चलाई जाएंगी 1035 नई बसें
- 10 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें भी शुरू
Holi Special Trains 2025: होली के त्योहार पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में 1035 नई बसें चलाई जाएंगी और 10 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। इससे त्योहार के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
1035 नई बसें यात्रियों के लिए
होली पर यात्रियों को आसानी से घर पहुंचाना और ट्रेनों में लंबी वेटिंग से राहत देना। परिवहन निगम ने प्रदेश के 19 परिक्षेत्रों (रीजन) में 1035 नई बसें चलाने का फैसला किया है। इन बसों को लखनऊ, मेरठ, चित्रकूट, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज जैसे शहरों में चलाया जाएगा।
पहले चरण में 1035 बसें दी गई हैं, जबकि अगले चरण में 1297 और बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ को पहले चरण में 70 बसें मिलेंगी, जबकि अगले चरण में 60 और बसें दी जाएंगी।
होली स्पेशल ट्रेनें
आनंदविहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन:
यह ट्रेन 6, 10, 13 और 17 मार्च को आनंदविहार से सुबह 5 बजे चलेगी। यह लखनऊ चारबाग, रायबरेली, अमेठी, वाराणसी होते हुए जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को जयनगर से शाम 5 बजे चलेगी और लखनऊ चारबाग होते हुए आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें- Yuva Udyami Yojana: सीएम योगी ने युवाओं को दिया एंटरप्रेन्योरशिप का मंत्र, बांटी इंटरेस्ट फ्री लोन और टूलकिट
आनंदविहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:
यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को आनंदविहार से रात 12:30 बजे चलेगी। यह लखनऊ चारबाग होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 8, 12, 15 और 19 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह 5 बजे चलेगी और लखनऊ चारबाग होते हुए आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे।
बसों का आवंटन
लखनऊ को 70 बसें, मेरठ को 65, चित्रकूट को 30, अयोध्या को 46, कानपुर को 55, गोरखपुर को 54, वाराणसी को 60, आगरा को 65, प्रयागराज को 72 बसें दी जाएंगी।
अगले चरण में लखनऊ को 60, मेरठ को 85, चित्रकूट को 75, अयोध्या को 30, कानपुर को 50, गोरखपुर को 60, वाराणसी को 80, आगरा को 85, प्रयागराज को 60 बसें दी जाएंगी।
योजना का लक्ष्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है। बसों और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी और ट्रेनों में लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। यह कदम त्योहार के मौके पर यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
यह भी पढ़ें- UP Government New Schemes: यूपी सरकार की 10 नई योजनाएं, महापुरुषों के नाम पर होंगी शुरू, मिलेंगे ये लाभ