IPS की मदद से गर्लफ्रेंड की हत्या को सुसाइड में बदलवाया..? Umang Singhar की पत्नी ने लगाए ये आरोप.!
मध्यप्रदेश में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं.. दरअसल उनकी पत्नी प्रतिभा मुदगल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है… सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 142 पन्नों की इस याचिका में उन पर IPS की मदद से गर्ल फ्रेंड की हत्या को सुसाइड में बदलवाने के आरोप हैं… याचिका में बताया गया है कि सोनिया के बेटे आर्यन ने 18 मई 2021 को डीजीपी को एक अभ्यावेदन दिया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि उनकी मां की हत्या की गई थी। लेकिन सिंघार ने अपने बहनोई और पुलिस अफसरों की मदद से मामले को सुसाइड में बदलवा दिया…. याचिकाकर्ता के वकील वीवी गौतम ने ये दावा भी किया कि उमंग सिंघार और उनके करीबी नेताओं का एक संगठित गिरोह है,जो हाई-प्रोफाइल महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करता है। उनके मुताबिक, सोनिया भी इसी साजिश का शिकार हुई थीं…. पूरा मामला 2021 का है, जब सोनिया का शव सिंघार के बेडरूम में मिला था… सिंघार की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि, इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और एमपी हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त किया जाए…उधर इन आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष का भी बयान सामने आया है.. उन्होंने कहा कि- ये सिर्फ एक राजनीतिक चाल है और मुझे राजनीतिक षड्यंत्रों से निपटना आता है…