हाइलाइट्स
- तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान की संपत्ति होगी कुर्क
- दुष्कर्म के आरोप फरार चल रहा है तहसीलदार
- आरोपी तहसीलदार पर घोषित है 5 हजार का इनाम
MP Tehsildar Shatrughan Singh Chouhan Rape Case: दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगेगी।
तहसीलदार का परिवार भी गायब है और आशंका जताई जा रही है कि वह राज्य से बाहर हो सकता है। आरोपी ने एफआईआर दर्ज होने के बाद से अपना मोबाइल फोन नहीं चालू किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने दुष्कर्म के मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जिस अधिकारी पर इतने गंभीर आरोप हैं, वह नौकरी कर रहा है।
महिला ने लगाए थे गंभीर आरोप
ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में कार्यरत तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि करीब 17 साल तक तहसीलदार ने उसे लिव-इन रिलेशन में रखा।
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति का साल 2006 में निधन हो गया था, जिसके बाद वह तहसीलदार के संपर्क में आई और उनके बीच संबंध बन गए। साल 2014 में महिला ने एक बेटे को जन्म दिया।
तहसीलदार का तबादला और फरार
एफआईआर दर्ज होने के बाद तहसीलदार का तबादला बैतूल कर दिया गया, लेकिन वह ज्वाइन नहीं हुआ और फरार हो गया।
महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि आरोपी तहसीलदार की संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति मांगी जाएगी। इसके लिए संपत्तियों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
इस मामले में कलेक्टर की ओर से तहसीलदार को भितरवार तहसील से हटाकर जिला मुख्यालय में लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में अटैच कर दिया गया था, लेकिन तहसीलदार ने वहां ज्वाइन नहीं किया और मेडिकल लीव पर चला गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।
तहसीलदार पर अन्य आरोप भी
सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की चार पत्नियां हैं और उसका कई अन्य महिलाओं से भी संबंध है।
इसके अलावा मर्डर, हत्या के प्रयास, डकैती सहित कई अन्य गंभीर आरोप भी दर्ज हैं। पुलिस अब तहसीलदार की संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें-