PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 5 मार्च को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक (PM Modi CG Visit) में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद थे।
बिलासपुर में होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन (PM Modi CG Visit) कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शुभारंभ और नींव रखने से संबंधित है। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।
सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi CG Visit) के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम शेड्यूल: लोक सेवा आयोग ने जारी की परीक्षा की डेट और सिलेबस; देखें डिटेल
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी और मंत्री
बैठक में डिप्टी सीएम (PM Modi CG Visit) अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह ने हिस्सा लिया। सभी ने प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा अधिकारियों का प्रमोशन: स्टेट सर्विस के 10 अफसर बने IAS, बैच किया आवंटित; देखें लिस्ट