भोपाल: MP सरकार भी पेट्रोल से कम कर सकती है वेट, छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल से कम किया है वेट, 12 मार्च को MP सरकार का आएगा बजट. इस बार 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पगड़ियां पहुंचे भोपाल. 5 सदस्यीय कमेटी के साथ भोपाल पहुंचे हैं पगड़ियां, वित्त आयोग के साथ बैठक के बाद सरकार लेगी बड़े निर्णय.