हाइलाइट्स
- इंदौर-शारजाह उड़ान का समय अप्रैल से दो घंटे पहले कर दिया गया है।
- रनवे मरम्मत के कारण एयरपोर्ट रात 10.30 बजे बंद होगा, जिससे कई उड़ानें प्रभावित होंगी।
- इंडिगो एयरलाइन्स की 12 उड़ानें भी रि-शेड्यूल या बंद हो सकती हैं।
Indore-Sharjah Flight Schedule: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली प्रदेश की एकमात्र सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान (इंदौर-शारजाह) का समय अप्रैल के पहले हफ्ते से बदल जाएगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस उड़ान को दो घंटे पहले संचालित करने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए नए स्लॉट के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी जल्द ही नए समय के अनुसार बुकिंग शुरू करेगी।
रनवे मरम्मत के कारण बदला उड़ान का समय
इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम शुरू होने वाला है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, 1 अप्रैल से एयरपोर्ट रात 10.30 बजे बंद हो जाएगा। इस वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी उड़ान का समय बदलना पड़ा है।
यह उड़ान सप्ताह में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार) संचालित की जाती है। फिलहाल यह उड़ान रात 11.55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 2.05 बजे शारजाह पहुंचती है।
नए समय के अनुसार, अब यह उड़ान रात 10.25 बजे इंदौर से रवाना होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस फ्लाइट का समय 3 अप्रैल के बाद बदले जाने की संभावना है। एयरलाइन कंपनी ने भी 3 अप्रैल के बाद की बुकिंग को रोक दिया है और जल्द ही नए समय के अनुसार बुकिंग शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें- मोहन यादव की कैबिनेट बैठक, किसानों के सीमांकन-बटांकन को किया जाएगा डिजिटल, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय उड़ान
इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, इंदौर-शारजाह उड़ान अब तक की सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। यह इंदौर-दुबई उड़ान से भी ज्यादा सफल रही है।
एजेंट्स का कहना है कि इस उड़ान का समय रात का होने के कारण यात्रियों को कुछ असुविधा होती है, क्योंकि उन्हें होटल का पूरे दिन का किराया चुकाना पड़ता है। इसके बावजूद यह उड़ान काफी सफल है और कई बार इसमें ओवर बुकिंग के मामले भी सामने आ चुके हैं।
टिकट बुकिंग की तीन श्रेणियां
एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह के लिए तीन श्रेणियों में टिकट बुकिंग कर रही है। पहली श्रेणी एक्सप्रेस लाइट है, जिसका किराया 19,361 रुपये है। दूसरी श्रेणी एक्सप्रेस वैल्यू है, जिसका किराया 20,097 रुपये है। तीसरी श्रेणी एक्सप्रेस फ्लेक्स है, जिसका किराया 21,251 रुपये है।
रनवे मरम्मत का काम एक साल तक चलेगा
इंदौर एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सितंबर में टेंडर जारी किए थे। नवंबर में करीब 25 करोड़ रुपये में चंद्रपुर की श्री सांई कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम दिया गया।
इस काम के तहत रनवे पर बिछी डामर की परत को हटाकर नई परत बिछाई जाएगी, जो करीब 8 इंच मोटी होगी। यह काम रोजाना रात को किया जाएगा और इस दौरान उड़ानों का संचालन नहीं हो सकेगा। यह काम एक साल तक चलेगा, हालांकि प्रबंधन इसे जल्द पूरा करने की कोशिश में है।
इंडिगो की उड़ानें भी हो सकती हैं प्रभावित
इंदौर एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ानें संचालित करने वाली निजी एयरलाइन इंडिगो कुछ उड़ानों को बंद करने की तैयारी में है। रनवे की मरम्मत के कारण एयरपोर्ट का समय बदल गया है।
अब एयरपोर्ट रात 12 बजे की जगह 10.30 बजे बंद हो जाएगा और सुबह 6 बजे की जगह 6.30 बजे खुलेगा। इस दौरान इंडिगो की 12 उड़ानें आती-जाती हैं। इन्हें रि-शेड्यूल करने में आ रही दिक्कतों के कारण कंपनी कुछ उड़ानें बंद करने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें-
एमपी में सरकारी कर्मचारियों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, अपनी लंबित मांगों को लेकर किया सुंदरकांड का पाठ
कुंभ राशि वालों की होगी तरक्की, लव लाइफ में आएगा रोमांचक मोड़, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल