हाइलाइट्स
- विराट कोहली की शानदार पारी, 84 रन बनाए
- अजेय रहते हुए भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
- साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के विजेता से होगी खितबी भिड़ंत
India vs Australia Champions Trophy 2025 Semi Final 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 4 विकेट से हराया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 265 रनों का टारगेट 11 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। मैच में विराट कोहली ने शानदार 84 रन और श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए।
यहां बता दें, टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। यह मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेला गया था।
विराट ने तीन बड़ी पार्टनरशिप भी निभाईं
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में विराट कोहली ने टारगेट अचीव करते हुए 3 बड़ी साझेदारियां भी की। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन पार्टनरशिप ने जीत आसान हुई। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। केएल राहुल 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
विराट रन बनाने के मामले में टॉप पर
विराट कोहली टूर्नामेंट में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए। हालांकि, विराट ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अब तक टूर्नामेंट की 4 पारियों में 72.33 के शानदार औसत से 217 रन बना चुके हैं। इनके पीछे यानी दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जो अब तक 4 पारियों में 195 रन बना चुके हैं।




दुबई में भारत ने रचा ये इतिहास
टीम इंडिया ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बहुत था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दुबई मैदान पर 250 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी थी। इसके बावजूद वह 265 रनों के टारगेट को डिफेंड करने में असफल रहा। भारत अब दुबई मैदान में 250 रन के टारगेट को चेज करने वाला दुनिया का केवल चौथा देश बन गया है।
भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक लगा दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारतीय टीम 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान के हाथों उसे 180 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। अब यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी।
मौजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
दुबई में 9 मार्च को फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत का खिताब के लिए किस टीम से मुकाबला होगा, इसका फैसला 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल (साउथ अफ्रीका- न्यूजीलैंड) से होगा। इन दोनों टीमों की विजेता से भारत का फाइनल मुकाबला होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।