MP Minister Controversy: मध्य प्रदेश के एक मंत्री के जनता को ‘भिखारी’ कहने पर सियासत गर्मा गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 5 मार्च से पूरे प्रदेश में मंत्रियों और कलेक्टरों का घेराव करने और धरने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
विवाद का कारण
विवाद की शुरुआत तब हुई जब मंत्री ने कहा, “लोग हमेशा भिखारी की तरह मांगते हैं।” इस बयान ने विपक्षी दलों और आम जनता में गुस्सा भर दिया। कांग्रेस ने इसे जनता का अपमान बताते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- MP Film Tourism Policy 2025: फिल्मों और वेब-सीरीज के निर्माण के लिए बढ़ाया गया ग्रांट आमउंट
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने मंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है और इसे सरकार की जनविरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, “यह किसी एक मंत्री का नहीं, बल्कि पूरी सरकार का बयान है। सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए।”
नायक ने आगे कहा, “कांग्रेस 5 मार्च से पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी। हर जिले में मंत्रियों और कलेक्टरों का घेराव किया जाएगा और धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। यह आंदोलन जनता के अपमान के खिलाफ है और सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
मंत्री के बयान से छिड़ी सियासत
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार 01 मार्च को राजगढ़ दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मंच से अच्छे समाज का मतलब समझाते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, लेने नहीं देने की आदत से अच्छा समाज बनता है। भिखारियों की फौज बढ़ने से हमारा समाज कमजोर होता है।
यह भी पढ़ें- भोपाल साइबर क्राइम पहुंची हर्षा रिछारिया, फेक आईडी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें क्या कहा.?