CG Budget 2025 Sarkari Bharti: छत्तीसगढ़ बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए 20 विभागों में 10 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इससे शहर के बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत मिलेगी।
बजट में युवाओं पर फोकस
आपको बता दें साय सरकार पहले से ही युवाओं पर फोकस करते हुए चल रही है। बजट में वित्त मंत्री ने सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और अन्य निर्माण विभागों में अभियंताओं की भारी कमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है। इससे विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होगा और परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जा सकेगा।