Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में कई नई योजनाओं और पहलों की घोषणा की गई है, जिनमें से एक है ‘सीएम सुशासन फेलोशिप’। इस योजना के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी कामकाज में शामिल करने और उन्हें प्रशासनिक अनुभव देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
यह भी पढ़ें: UP Bandit Queen Story: 25 साल तक दहशत फैलाने वाली कुसुमा नाइन की मौत, क्रूरता की दास्तां सुनकर खड़े हो जाएं रोंगटे
क्या है सीएम सुशासन फेलोशिप
सीएम सुशासन फेलोशिप योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी कामकाज में शामिल करना है। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को प्रशासनिक कार्यों में अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। यह योजना युवाओं को सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से समझने और उन्हें लागू करने में मदद करेगी।
सीएम नगरोत्थान योजना के लिये 500 करोड़ का प्रावधान
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यालय और सर्वे के लिये पांच करोड़ के बजट का प्रावधान, सीएम नगरोत्थान योजना के लिये 500 करोड़ का प्रावधान और रायपुर-दुर्ग मेट्रो के सर्वे का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने से पहले पहुंचे मंदिर, किए भगवान राम के दर्शन
खाद प्रसंस्करण फूड पार्क के लिये 17 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ में खाद प्रसंस्करण फूड पार्क के लिये 17 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है साथ ही, उद्योगों के लिये बजट का प्रावधान, जीएसडीपी में 12 फीसदी वृद्धि का प्रावधान, मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास पुल, बनेगा डोंगरगढ में परिक्रमा पथ का निर्माण होगा , 22 हजार से ज्यादा लोगों को रामलला के दर्शन कराये, रामलला के दर्शन के लिये 36 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में शामिल किया गया है।