CG Budget-2025 Sub Engineer Bharti : छत्तीसगढ़ बजट 2025 में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरकारी परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए सब-इंजीनियर की भर्ती का ऐलान किया है। आपको बता दें बजट में ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि एक साल में 600 से अधिक पदों पर भर्ती होगी।
एक साल में होगी इतने पदों पर भर्ती

सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और अन्य निर्माण विभागों में अभियंताओं की भारी कमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है।
इससे विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होगा और परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट: 12 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, प्रदेश में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, खुला नौकरी का पिटारा