Libra Weekly Horoscope 3-9 March Feb 2025 Tula Rashi Saptahik Rashifal: आने वाला सप्ताह तुला राशि के जातकों के लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। करियर (Career), पैसा (Money) , परिवार (Family) , विवाह (Marriage) के लिहाज से आपके लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा।
3-9 मार्च के बीच कैसा होगा परिवार, पैसा, सेहत, करियर, विवाह कैसा रहेगा , 3-9 मार्च को क्यों रहना है सतर्क, पढ़ें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Saptahik Rashifal)।
तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य
तुला राशि के लिए ये सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर सामान्य रहेगा। आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि आपकी संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है।
भाग्य
तुला राशि वालों को इस सप्ताह भाग्य की ओर से निराश हाथ लगेगी। यानी आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा।
करियर
इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको अपने बिजनिस में लेकर सतर्क रहना होगा।
तुला राशि की लकी डेट
तुला राशि वालों के लिए 3 से 9 मार्च तक के बीच में तीन दिन बेहद लकी रहेंगे। इस सप्ताह में आपको 3, 4 और 5 मार्च की दोपहर तक का समय बेहद लाभकारी रहेगा।
तुला की अशुभ तारीखें
तुला राशि वालों को इस सप्ताह 5 मार्च की दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 मार्च का समय अच्छे संकेत नहीं है। इस दौरान आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
तुला के उपाय (Upay)
तुला राशि वाले इस सप्ताह यदि प्रतिदिन गायत्री मंत्र से तीन माला जाप करेंगे तो आपके लिए शुभ रहेगा।
शुभ दिन (Shubh Din)
तुला राशि वालों के लिए इस सप्ताह का शनिवार का दिन बेहद शुभ रहेगा।