Congress Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है। यह प्रदर्शन ED की हालिया कार्रवाइयों के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस (Congress Protest) नेता और कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
प्रदर्शन का एक मुख्य कारण ED द्वारा सुकमा और कोंटा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यालयों से जानकारी मांगी है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास बताया है और इसके खिलाफ जमकर विरोध जताया है।
कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में होंगे शामिल
इस प्रदर्शन में कांग्रेस (Congress Protest) के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी नेता इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार और ED पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने का आह्वान किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि पार्टी सरकार की कार्रवाइयों के खिलाफ मुखर रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG बजट: वित्तमंत्री ओपी चौधरी विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट करेंगे पेश, इन सेक्टर्स में बड़ी उम्मीद
ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: कौन शोक से मुक्त, कौन प्रसन्न है, व्यक्ति भीतर से रहता है व्यथित?