हाइलाइट्स
- विद्या भारती का पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग भोपाल में
- आयोजन 3-8 मार्च तक विद्या मंदिर शारदा विहार में
- संघ प्रमुख मोहन भागवत 4 मार्च को भोपाल आएंगे
Mohan Bhagwat Bhopal: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत मंगलवार 4 मार्च को भोपाल में विद्या भारती के पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। वे विद्या भारती पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग का उद्घाटन करेंगे। यहां पर AI और डीप टेक्नोलॉजी पर अभ्यास वर्ग में फोकस होगा। यहां लगने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को होगा।
सरस्वती विद्या मंदिर आवासी विद्यालय शारदा विहार (केरवां बांध) में होने वाला अभ्यास वर्ग 5 दिन चलेगा।
इस अभ्यास वर्ग में एनसीईआरटी, सीबीएसई डायरेक्टर, भाषा भारती अध्यक्ष सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ अधिकारी और विशेषज्ञ सत्रों में शामिल होंगे। भोपाल में इस कार्यक्रम की तैयारियां 3 महीने से चल रही हैं।
विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव ने बताया कि, ‘वर्तमान समय में तकनीक में हो रही प्रगति से विद्या भारती के विद्यालयों और पूर्णकालिक को अपडेट रखने प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। प्रशिक्षण वर्ग हर पांच साल में होता है। कोरोना संकट के चलते यह पिछले सालों में यह वर्ग नहीं हो पाया था, इसलिए अब भोपाल में आयोजित हो रहा है’

AI और डीप टेक्नोलॉजी पर फोकस
अखिल भारतीय अध्यक्ष रामकृष्ण रावराव ने कहा कि, ‘विद्या भारती के करीब 22 हजार औपचारिक और अनौपचारिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में शैक्षणिक, प्रबंधन और तमाम कामों को करने वाले 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षित किया जाएगा’।
आचार्य को सशक्त बनाने अभ्यास वर्ग
उन्होंने ये भी बताया कि, ‘देश के सभी जिलों में एक अच्छा स्किल डेवलपमेंट सेंटर तैयार होना चाहिए। कल्पना यही है कि स्किलिंग बाय स्कूलिंग यानी शिक्षा के साथ निपुणता की व्यवस्था हो। युवा अपडेटेड नॉलेज से समृद्ध बनें। इस दृष्टि से हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी में हमारे शिक्षक गण दक्ष हों। हमारे पास 1 लाख 6 हजार आचार्य हैं, उनको सशक्त करने के लिए ये अभ्यास वर्ग चला रहे हैं’।
जिला स्तर वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण
विद्याभारती में होने वाला कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग के लिए आयोजित किया जा रहा है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में जो भी नए परिवर्तन हो रहे हैं,उसके बारे में इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे वे आगे जिला स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
प्रदर्शनी में दिखेगा भारत का गौरवशाली अतीत
आयोजन स्थल पर्यावरण-संवेदनशील रहे इसीलिए प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया है। भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य की झलक डिजिटल व मैन्युअल प्रदर्शनियों के जरिए दिखाई जाएगी। ये प्रदर्शनियां भारत की संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के अद्वितीय पहलुओं को प्रस्तुत करेंगी।
ये भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर रखना है अपने परिवार और मेहमानों के सेहत का ख्याल, तो इन 5 आसान रेसिपीज से बनाएं कम तेल वाले पकवान
विद्या भारती के विद्यार्थी का ओलंपिक तक सफर
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री अवनीश भटनागर ने बताया कि, ‘विद्याभारती के कुल 22 हजार स्कूलों में 35 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों का आयोजन करती है। इसने 29वें राज्य के रूप में विद्या भारती को मान्यता दी है। हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाते हैं। उसके बाद ओलंपिक तक में सहभागिता करते हैं।
CM मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी: सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली का स्थायी कनेक्शन, किसान आभार सम्मेलन में ऐलान
MP Kisan Aabhar Sammelan: राजधानी भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास में रविवार को ‘किसान आभार सम्मेलन’ का आयोजन हुआ। इस दौरान किसान संगठनों ने सीएम का आभार जताया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की। आभार सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को अब सोलर पंप के जरिए बिजली से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। आने वाले वक्त में सोलर पंप से सिंचाई की व्यवस्था भी की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…