हाइलाइट्स
- रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षार्थियों के लिए पहल
- परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालित
- ग्वालियर से इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Gwalior-Indore Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे बोर्ड ने नई पहल की है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच 01825/01826 परीक्षा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चला रहा है। इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
ग्वालियर से दोपहर 1 बजे होती है रवाना
यह ट्रेन 1 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी और भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित होगी। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) 1 मार्च से 11 मार्च तक और 16 मार्च, 17 मार्च 2025 को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी। यह ट्रेन ने पहली ट्रिप यानी ग्वालियर से इंदौर पूरी कर ली है।
इंदौर से शाम 8 बजे चलती है ट्रेन
इसी तरह गाड़ी संख्या 01826 इंदौर-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) 2 मार्च से 12 मार्च 2025 एवं 17 मार्च, 18 मार्च 2025 को इंदौर स्टेशन से शाम 8 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात 12.15 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 3.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10.15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। इंदौर से 2 मार्च को ट्रेन रवाना हो चुकी है, जो 3 मार्च को सुबह 10.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
ट्रेन शेड्यूल और ठहराव
गाड़ी संख्या 01825 (ग्वालियर-इंदौर) परीक्षा विशेष ट्रेन
- प्रस्थान: ग्वालियर से दोपहर 1:00 बजे
- बीना आगमन: शाम 5:00 बजे
- संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 7:30 बजे
- इंदौर पहुंचने का समय: रात 2:00 बजे
गाड़ी संख्या 01826 (इंदौर-ग्वालियर) परीक्षा विशेष ट्रेन
- प्रस्थान: इंदौर से शाम 7:00 बजे
- संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 12:15 बजे
- बीना आगमन: सुबह 3:00 बजे
- ग्वालियर पहुंचने का समय: सुबह 10:15 बजे
ये भी पढ़ें: Flight News: भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन और इंदौर।
प्रेग्नेंट महिला की शिर्डी के शख्स ने बचाई जान: 700 KM दूर से आया दुर्लभ ब्लड का डोनर, भोपाल एम्स का सार्थक प्रयास
Rare Bombay Blood Group: भोपाल एम्स लगातार सार्थक प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक एनीमिया पीड़ित प्रेग्नेंट महिला को रेयर ब्लड ग्रुप उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई है। इस मामले में एम्स के डॉक्टर्स और अस्पताल प्रशासन ने तो गजब की तत्परता दिखाई। साथ ही इस रेयर ब्लड ग्रुप का डोनर 700 किमी दूर (शिर्डी) से भोपाल आया और महिला को नया जीवनदान दिया। बताते हैं महिला एनीमिया से पीड़ित है और 40 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…