बुलंदशहर: कपड़ों के कलर के साथ बदल जाती हैं आंखों का रंग, बुलंदशहर के अनोखे बच्चे का वीडियो वायरल
बुलंदशहर का एक अनोखा बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों का दावा है कि इस अनोखे बच्चे की आंखें रंग बदलती है. डेढ़ साल के अर्श सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है. उसकी आंखों का रंग बदलता देखकर लोग हैरान गए हैं. दावा है कि अर्श की आंखें उस रंग में बदल जाती हैं, जितने रंग के कपड़े वह पहनता है. लोग उसे देखने के लिए दूर-दूर से बुलंदशहर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.