पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल बोले समाज में भिखारियों की फौज बढ़ने से कमजोर होता है समाज!
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को राजगढ़ दौरे पर थे… इस दौरान उन्होंने मंच से अच्छे समाज का मतलब समझाते हुए एक बड़ा बयान दिया… उन्होंने कहा कि, लेने नहीं देने की आदत से बनता अच्छा समाज बनता है.. भिखारियों की फौज बढ़ने से हमारा समाज कमजोर होता है….हालांकि विपक्ष को उनका ये बयान पसंद नहीं आया है… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनके इस बयान पर निशाना साधा है.. उन्होंने कहा कि- प्रहलाद पटेल वरिष्ठ मंत्री हैं, ऐसे में उन्हें और सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रदेश की जनता को भिखारी कहा जा रहा है ?आपको बता दें कि मंत्री प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे…