CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार 3 मार्च को राज्य का दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को समृद्धशाली बनाने वाला होगा और इसमें सभी वर्गों (CG Budget 2025) का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बजट अटल निर्माण वर्ष का बजट है। बीजेपी की नीतियां दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर आधारित हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस बार का बजट (CG Budget 2025) जनकल्याणकारी और सर्वांगीण विकास वाला होगा। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है और इस दिशा में छत्तीसगढ़ का यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में प्रदेशवासियों को राजस्व और खेल के क्षेत्र में भी कई लाभ मिलेंगे।
खिलाड़ियों को नौकरी देने की योजना

मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि इस बजट (CG Budget 2025) में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए एक समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा और खिलाड़ियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
युवा महोत्सव और खिलाड़ियों का सम्मान
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार युवा महोत्सव का आयोजन करेगी और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Govt Job Vacancy: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MPESB ग्रुप 1- 2 के पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई
बजट में सभी वर्गों का ध्यान
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस बजट (CG Budget 2025) में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: अंबिकापुर में शपथ ग्रहण समारोह: नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने ली शपथ, हिंदुत्व वाले बयान का कांग्रेस ने किया विरोध