कॉलेज फेयरवेल के लिए बेस्ट हैं ये Pre Draped Saree

कॉलेज फेयरवेल में अगर आपका साड़ी कैरी करने का मन है, तो प्री-ड्रेप्ड साड़ियां बेस्ट रहेंगी, क्योंकि संभालने में भी दिक्कत नहीं होती है। इस दौरान आप ये डिजाइन कैरी कर सकती हैं।

रूबी पिंक ड्रैप्ड साड़ी सेट एक स्टाइलिश और प्री-ड्रैप्ड डिजाइन वाली साड़ी है, जो आपको किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं।

कीर्ति सुरेश की तरह ब्लैक कलर पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देगा। एक्ट्रेस ने ग्लिटर सीक्वेन साड़ी कैरी की है, जिसे धोती स्टाइल में ड्रेप किया गया है।

चित्रांगदा सिंह की तरह सिंपल स्कर्ट स्टाइल में साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। उन्होंने रेड कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज कैरी किया है। 

इस पिंक प्री ड्रेप्ड साड़ी के साथ का फुल स्लीव पफ ब्लाउज इसको एक सुन्दर लुक दे रहा है।

ये गोल्डन कलर की प्री-ड्रेप्ड बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लुक देगी। इसमें आप बेल्ट भी लगा सकती हैं।

एक यूनिक लुक के लिए आप इस तरह की ब्लू साड़ी पहन सकती हैं।