हाइलाइट्स
- गोवा के लिए मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी नई उड़ान
- दिल्ली से पुणे फ्लाइट वाया इंदौर मार्च के अंत में शुरू होगी
- एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी उड़ान का संचालन
Indore New Flight: इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इसी महीने यानी मार्च में इंदौर से गोवा के लिए एक नई उड़ान शुरू होने वाली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए उड़ान शुरू करेगी। इसी तरह पुणे के लिए दिल्ली से इंदौर होते हुए पुणे फ्लाइट प्रारंभ होगी।
इंदौर से गोवा उड़ान का संचालन नार्थ गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा। अभी इंडिगो इंदौर से गोवा के बीच में एक डेली फ्लाइट संचालित करती है। यह फ्लाइट साउथ गोवा के डेंबोलिंब एयरपोर्ट के लिए संचालित होती है।
गोवा न्यू फ्लाइट दूसरे हफ्ते से होगी शुरू !
ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के प्रदेश अध्यक्ष टीके जोस ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने इस फ्लाइट की पुष्टि की है। फ्लाइट को लेकर डीजीसीए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA Directorate General of Civil Aviation) से इसकी अनुमति मिल चुकी है। संभवतः मार्च माह के दूसरे सप्ताह से इसकी शुरुआत होगी। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी।
यात्रियों को सुविधा के साथ किराए में मिलेगी राहत
जोस ने बताया कि इंदौर से फ्लाइट सुबह 10 बजे रवाना होगा और 11.35 बजे गोवा पहुंचेगी। गोवा से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर 1.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस नए एयरक्राफ्ट का उपयोग करेगी। जिसमें बिजनेस क्लास की सुविधा भी होगी। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी एक उड़ान होने से यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है।
गोवा के लिए सालभर रहती है डिमांड
जोस ने बताया कि इंदौर से गोवा के लिए सालभर यात्री जाते हैं। पहले मानसून सीजन में लोग गोवा जाना पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीजन के समय तो कई बार एक तरफ का किराया 20 हजार तक पहुंच जाता है। कोविड के पहले एयर एशिया भी इंदौर से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन करती थी, लेकिन बाद में यह उड़ान बंद हो गई और एयर एशिया ने इंदौर से फ्लाइट का संचालन ही बंद कर दिया।
इंदौर से पुणे भी होगी शुरू
इंदौर से पुणे के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 30 मार्च से सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। विमान कंपनी ने उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। यह उड़ान दिल्ली से इंदौर आकर पुणे जाएगी। वहीं वापसी में यह उड़ान पुणे से इंदौर नहीं आएगी।
जानकारी मिली है कि देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से समर सीजन में कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं। यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। फिर यहां से शाम चार बजे पुणे के लिए रवाना होगी। यह फ्लाइट सिर्फ एक तरफ ही संचालित होगी।
इंडिगो बदलेगी अपनी फ्लाइट्स का टाइम
वहीं इंदौर से पुणे के लिए संचालित होने वाली सुबह और रात्रि की उड़ान का समय 30 मार्च से बदल जाएगा। इंडिगो कंपनी की यह उड़ान अब 50 मिनट पहले इंदौर से रवाना होगी। नियमित उड़ान अभी रात्रि 11.50 बजे इंदौर से रवाना होती है, जो 30 मार्च से रात्रि 10.05 बजे रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने किसानों के लिए खोला पिटारा: बालाघाट में दे दी बड़ी खुशखबरी, इन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये!
यह भी जानें…
एयर इंडिया एक्सप्रेस, भारत की कम लागत वाली एयरलाइन है और यह एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। यह घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित करती है।
लोहारदा नगर परिषद के पार्षदों को सामूहिक इस्तीफा: विकास कार्य ना होने पर बीजेपी-कांग्रेस के 8 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की लोहारदा नगर परिषद के आठ पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। इन सभी पार्षदों ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इस्तीफा सौंपा है। इसकी वजह इनके वार्ड में विकास कार्य नहीं होना बताया गया है। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और एक निर्दलीय शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…