हाइलाइट्स
- विकास कार्य ना होने से नाराज हैं पार्षद
- लोहारदा नगर परिषद के 8 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
- इनमें 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 1 निर्दलीय पार्षद शामिल
MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की लोहारदा नगर परिषद के आठ पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। इन सभी पार्षदों ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इस्तीफा सौंपा है। इसकी वजह इनके वार्ड में विकास कार्य नहीं होना बताया गया है। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और एक निर्दलीय शामिल है।
बागली : लोहारदा नगर परिषद से 8 पार्षदों ने दिया इस्तीफा , विकास कार्य न होने पर दिया सामूहिक इस्तीफा#Bagli #LohardaMunicipalCouncil #councilorsresign #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/GFubjO3yhe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 1, 2025
6 महीने पहले नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक लोहारदा नगर परिषद में विकास के काम नहीं होने को लेकर करीब 6 महीने पहले नगर परिषद अध्यक्ष भी देवास कलेक्टर को इस्तीफा दे चुकी हैं। अब यह चर्चा जोरों पर है कि नगर पंचायत में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष और बीजेपी के सभी पार्षदों का इस्तीफा समझ से परे है। सूत्र बताते हैं कि लोहारदा में विकास के काम कतई नहीं हो रहे हैं। जिससे निर्वाचित प्रतिनिधि दबाव में थे।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने किसानों के लिए खोला पिटारा: बालाघाट में दे दी बड़ी खुशखबरी, इन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये!
पार्षदों ने यह कहा
इस्तीफा देने वाले बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि जब अपने क्षेत्र में विकास के काम ही नहीं करा सकते तो पद पर रहने का क्या मतलब है। क्षेत्र की जनता हमारे पास शिकायतें लेकर आती है, लेकिन हम उन्हें भी नहीं सुलझा पा रहे। सूत्र बताते हैं परिषद पर अधिकारियों का बोल वाला है। वे जनता के काम ही नहीं करना चाहते हैं।
टीकमगढ़ में नाबालिग से रेप: अश्लील वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल कर एक साल तक दोस्तों के साथ करता रहा दुष्कर्म
MP Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हवेली रोड स्थित कान्हा पैलेस होटल में एक नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसके साथ 1 साल तक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उस वीडियो के आधार पर छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी के दोस्तों ने भी उस वीडियो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…