Bullet Train: देश में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन का सपना साकार होगा. इसके निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं. शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 360 किलोमीटर का काम करीब पूरा हो चुका है. जब 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी, तो उसके चारों ओर प्रेशर का वातावरण तैयार होगा.
उन्होंने कहा- “बुलेट ट्रेन के काम में प्रगति अच्छी है..महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान हमें अनुमति नहीं मिली, लेकिन अब हमें देवेंद्र-फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.”इस दौरान अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स के साथ जमीन पर बैठे. उनको देश निर्माण में योगदान देने के लिए बधाई दी. रेल मंत्री ने श्रमिकों के साथ में सेल्फी भी ली.