होली पर शुरू करें ये बिजनेस! हो जाएंगे मालामाल
होली के सामान की बिक्री
रंग, गुलाल, पिचकारी, पूजा सामान, स्प्रे फॉग, पाउडर कलर, टोपी, खिलौने, चश्मा, मुखौटा आदि बेचकर अच्छा मुनाफा कमाएं।
कम लागत में शुरुआत
5,000 रुपये से छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। होलसेल मार्केट से सामान खरीदकर रिटेल में बेचें।
गुलाल का बिजनेस
ऑर्गेनिक गुलाल की मांग बढ़ रही है। सोशल मीडिया के जरिए भी बिक्री करें।
मिठाई-नमकीन का बिजनेस
घर पर गुजिया, नमकीन जैसे पकवान बनाकर बेचें।
बंपर कमाई
होली के सीजन में 50% से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।