CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बजट पेश होने जा रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च, सोमवार को यह बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा।
राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में खास होने वाला है। माना जा रहा है कि साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई, और पर्यटन विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Raipur: राजधानी में 3 मार्च को कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, पुतला दहन कर कांग्रेस जताएगी विरोध
महतारी वंदन योजना का बढ़ सकता है दायरा
साय सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है। इस बार के बजट में इस योजना का विस्तार किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ा जा सकता है और इसका बजट बढ़ाया जा सकता है। भाजपा सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बची हुई महिलाओं को इस योजना में जोड़ने का वादा किया था, ऐसे में इस बार इसके दायरे के विस्तार की उम्मीद की जा रही है।
शिक्षा क्षेत्र को मिलेगी प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षकों की नई भर्ती को लेकर घोषणा हो सकती है। शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद की जा रही है।
राज्य में नई शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है, वहीं कई सरकारी स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें रिनोवेट करने की जरूरत है। सरकार इस बजट में स्कूलों के सुधार और पुनर्निर्माण पर विशेष ध्यान दे सकती है।
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर की मेयर मंजूषा भगत के बयान पर विवाद: कांग्रेस ने निकाली रैली, ‘पदभार से पहले गंगा जल से करेंगी शुद्धीकरण’