IRCTC Dwarka Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) हमेशा से ही समय-समय पर कुछ शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहा है। इस बार ये शानदीर टूर पैकेज द्वारका का है। मार्च का महीना आने वाला है साथ ही छुट्टियों का सिलसिला भी जल्द ही शुरु होगा। यही सही मौका है जब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
काठियावाड़ प्रायद्वीप के पश्चिमी सिरे पर स्थित द्वारका को भारत के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण शहर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के ब्रज से यहाँ आए थे। ऐसा कहा जाता है कि द्वारका छह बार समुद्र में डूबी थी और अब हम जो देख रहे हैं वह इसका सातवाँ अवतार है। आइए जानते हैं क्या है खास टूर पैकेज और कैसे करें इसे बुक?
क्या है टूर पैकेज की डिटेल्स?
IRCTC द्वारा बनाए गए इस टूर पैकेज में 4 रात/5 दिन की ट्रिप के साथ रहने-खाने की सुविधा को भी शामिल किया गया है। इस टूर पैकेज का नाम DWARKA BET DWARKA-SOMNATH WITH SASAN GIR EX RAJKOT। इस पैकेज का कोड (WAH11) है। जिसे आप IRCTC की ऑफीशियल वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर बुक कर सकते हैं।
कब शुरू होगा सफर?
IRCTC का द्वारका-सोमनाथ घूमने के लिए प्लान किया गया ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का होगा। इस पैकेज में शामिल यात्रा की शुरुआत 4 मार्च 2025 से होगी। इस पैकेज में यात्रियों को रोड के जरिए ट्रैवल कराया जाएगा। गाडी यात्रियों का राजकोट के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से पिक करेगा। यात्रा 4 मार्च, 2025 को राजकोट से सुबह को शुरु होगी। 5 दिन की ट्रिप के बाद इस यात्रा की समाप्ति 8 मार्च 2025 को हो जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को द्वारका, नागेश्वर, बेटद्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ घूमने का मौका मिलेगा।
कितना होगा खर्च?
IRCTC का ये टूर पैकेज को काफी किफायती बनाया गया है। सिंगल ऑक्यूपेंसी में सफर करने पर आपको 52,400 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी की टिकट की कीमत 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है। इसके अलावा ट्रिपल ऑक्यूपेंसी की टिकट का किराया 20,600 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। इस पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चे की टिकट बेड के साथ 13,100 रुपए और बिना बेड के साथ 8700 रुपए है। इस पैकेज की पूरी डिटेल्स आप www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर देख सकते हैं।
पैकेज में और क्या-क्या मिलेगा है?
- द्वारका में 02 रात्रि आवास
- सोमनाथ में 01 रात्रि आवास।
- सासन गिर में 01 रात्रि आवास।
- भोजन योजना (MAPAI): 04 नाश्ता और 04 रात्रि भोजन।
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा AC वाहन (कोच के आधार पर सीट)।
ट्रेवल बीमा
सभी लागू पार्किंग शुल्क, टोल शुल्क साथ में जीएसटी लागू।
यह भी पढ़ें- IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने का सपना होगा साकार! IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं