Chhattisgarh Ambikapur Mayor News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने एक विवादित बयान दिया है, जिससे अंबिकापुर में सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा है कि वे पदभार ग्रहण करने से पहले अपने कार्यकाल सहित निगम भवन का गंगाजल छिड़काव करते हुए शुद्धिकरण करेंगी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के खिलाफ कांग्रेस एकजुट हो गई है। नगर निगम का शुद्धिकरण करने वाले बयान से कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हैं और उन्होंने सरगुजा में रैली निकाली है। कार्यकर्ताओं ने मंजूषा भगत के खिलाफ FIR की मांग की है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा है कि निगम की जनता ने मंजूषा भगत को विकास कार्य के लिए चुना है, ना कि सांप्रदायिकता फैलाने के लिए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब पांच साल तक केवल ऐसी ही बातें होंगी, विकास नहीं होगा।
महापौर के बयान से सियासत गरमाई
महापौर मंजूषा भगत के बयान से अंबिकापुर में सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों ने उनके बयान की निंदा की है, जबकि बीजेपी ने उनके बयान का समर्थन किया है। इस मामले में अब राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
‘कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में निगम अशुद्ध हो गया’
महापौर मंजूषा भगत ने कहा है कि कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में निगम अशुद्ध हो गया है। इसलिए इसका शुद्धिकरण करना बहुत आवश्यक है। मंजूषा ने यह भी कहा है कि निगम के 10 सालों के कार्यकाल में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए हैं। महापौर मंजूषा भगत के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विपक्षी दलों ने उनके बयान को सांप्रदायिक और विभाजनकारी बताया है, जबकि बीजेपी ने उनके बयान का समर्थन किया है।
रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल: SP-कलेक्टर बोले हो सकती है जेल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क पर केक काटते हुए देखे जा सकते हैं। बता दें, यह वीडियो रायपुर की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने के समय का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..